image: Government Inter College Bageshwar Female Teacher Beaten Student

उत्तराखंड: स्कूल में क्रूरता के लिए जानी जाती है ये महिला शिक्षक, अब एक छात्र को बेरहमी से पीटा

टीचर बनी हिटलर, छात्र को मुर्गा बनाया, फिर डंडे बरसाए,ये महिला टीचर क्रूरता के लिए जानी जाती है।
Nov 26 2022 4:40PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

प्रेम, संयम और मित्रता ही एक अध्यापक को महान बनाते हैं। शिक्षकों को सिखाया जाता है कि बच्चों को हेल्दी वातावरण में पढाएं ताकि वे बिना डर और हिचकिचाहट के पढ़ सकें मगर भारत में बिना डंडे और मारपीट के शिक्षकों का घर नहीं चलता।

GIC Bageshwar Female Teacher Beaten Student

अब बागेश्वर में ही देख लीजिए, यहां एक शिक्षिका ने गुस्से में बच्चे को मुर्गा बना डाला। उसके बाद भी जब उनके कलेजे को ठंडक नहीं मिली तो उन्होंने छात्र पर डंडों की वर्षा करदी। राइंका में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय छात्र का आरोप है कि 23 नवंबर को प्रार्थना सभा के बाद वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चला गया था। इस पर नाराज मैडम (शिक्षिका) ने पहले उसे स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया फिर कक्षा कक्ष में डंडे से जमकर पीटा। मामला 23 नवंबर का है। घायल छात्र शिक्षिका के डर से दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने छात्र के इलाज का खर्च वहन करने के लिए भी शिक्षिका को निर्देशित किया है। आगे पढ़िए

दरअसल राइंका में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय छात्र का आरोप है कि 23 नवंबर को प्रार्थना सभा के बाद वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चल गया था। इस पर नाराज मैडम ने उसे स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया फिर कक्षा में डंडे से जमकर पीटा। घायल छात्र का घर पर ही प्राथमिक इलाज चल रहा है। वह इतना डर गया है कि भय के कारण पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गया है। छात्र के पिता ने बीईओ को मामले की शिकायत की है और कहा है कि शिक्षिका को शीघ्र बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।बता दें कि शिक्षिका पूर्व में भी तीन छात्रों की पिटाई कर चुकी। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका पूर्व में भी तीन छात्रों की पिटाई कर चुकी हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home