देहरादून वाले ध्यान दें! कहीं निकलने से पहले पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान..5 जगहों पर लगे बैरियर
विधानसभा सत्र के दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे। रिस्पना की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। पुलिस ने पांच जगह पर बैरियर लगाए हैं।
Nov 29 2022 12:41AM, Writer:कोमल नेगी
विधानसभा सत्र के मद्देनजर पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है।
Dehradun traffic plan 28 November
ऐसे में आप भी घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान देख लें। नए डायवर्जन प्लान के तहत रिस्पना की ओर से कोई भी भारी वाहन हरिद्वार की तरफ नहीं जा सकेगा और न ही इस रूट से कोई आएगा। वैकल्पिक मार्ग दूधली रूट को इस्तेमाल किया जा सकता है।इसके साथ ही विधानसभा की ओर आने वाले अन्य वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने पांच जगहों पर बैरियर लगाए हैं। वे जगह हैं प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास रोड बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर, विधानसभा तिराहा। सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आगे पढ़िए
Dehradun traffic plan
वहीं देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी/फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर मार्ग होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा। वहीं मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड और लाडपुर-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजे जाएंगे। मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।