image: murder in dehradun guchu water

देहरादून के फेमस पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में मर्डर, सोमवार से लापता था युवक

देहरादून के गुच्चू पानी में मंगलवार को एक युवक की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ई-रिक्शा चलाता था।
Nov 29 2022 6:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी से एक बड़ी खबर आ रही है।

Murder in dehradun guchu water

यहां मंगलवार को एक युवक की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ई-रिक्शा चलाता था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस बारे में कुछ बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि युवक सोमवार से लापता था। युवक की पहचान मेंहुवाला के निवासी मोहसिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवकों ने मोहसिन का ई-रिक्शा बुक किया। इसके बाद वो उसे अपने साथ ले गए थे। गुच्चू पानी तिराहे पर मोहसिन का ई-रिक्शा खड़ा मिला। परिजन ही उसे ढूंढते हुए शव तक पहुंचे थे। मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आस-पास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। इसके अलावा शराब की बोतल भी वहीं पर रखी मिली। प्रथम दृष्ट्या हत्या किसी पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home