image: Dehradun Almora Haldwani Pantnagar flight booking fare

देहरादून से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के लिए शुरू हो रही है फ्लाइट, किराया भी जान लीजिए

प्रदेश सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना से कुमाऊं क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों का सफर आसान बना है। शहरों के बीच दूरी घट गई है।
Nov 30 2022 12:06AM, Writer:कोमल नेगी

प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है। उत्तराखंड से देश के कई बड़े शहरों के लिए नियमित हवाई उड़ानें संचालित हो रही हैं।

Dehradun Almora Haldwani Pantnagar flight

उड़ान योजना के तहत छोटे-छोटे शहर भी हेली सेवा से जुड़ रहे हैं। हेली सेवाओं ने कुमाऊं के लोगों के हवाई सफर को भी आसान बनाया है। यहां देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में संचालित होने वाली पवन हंस हेलीकाप्टर सेवा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। जो लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड आने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हल्द्वानी हेलीपैड प्रभारी सौरभ झा ने बताया कि पवन हंस हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के पर्यटक और प्रवासियों के लिए बेहतर सेवा है। सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर पिथौरागढ़ रूट पर हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है। शुक्रवार को देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन होता है। हल्द्वानी हेलीपैड को अत्याधुनिक बनाने के साथ यहां हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए हैंगर भी बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यहां पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आगे जानिए हेली सेवा का किराया-

Dehradun Almora Haldwani Pantnagar flight booking fare

देहरादून- पंतनगर/हल्द्वानी-6496
पंतनगर- हल्द्वानी/देहरादून-6496
पंतनगर- हल्द्वानी/पिथौरागढ़-5287
पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी-5287
पंतनगर- हल्द्वानी/अल्मोड़ा-3524
अल्मोड़ा- पंतनगर/हल्द्वानी-3524
अल्मोड़ा- पिथौरागढ़-3524
पिथौरागढ़- अल्मोड़ा-3524

Dehradun Almora Haldwani Pantnagar helicopter booking fare

देहरादून-अल्मोड़ा-7942
अल्मोड़ा-देहरादून-7942
देहरादून-पिथौरागढ़-8368
पिथौरागढ़-देहरादून-8368
पंतनगर-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ (अल्मोड़ा से)-5287
पिथौरागढ़-पंतनगर-हल्द्वानी (अल्मोड़ा से)-5277


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home