image: Another car fell on top of one in Nainital

पहाड़ में भीषण हादसा: कार के ऊपर गिरी कार, नज़ारा देखकर सहम गए लोग

नैनीताल के भवाली से सड़क हादसे की एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देख आप डर से सिहर जाएंगे।
Dec 2 2022 6:01PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में सड़क हादसे होना बेहद आम है।

Another car fell on top of one in Nainital

आपने भी सड़क हादसों की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन नैनीताल के भवाली से सड़क हादसे की एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देख आप डर से सिहर जाएंगे। यहां एक कार दूसरी कार के ऊपर गिर गई। अच्छी बात ये है कि हादसे में दोनों कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ, हालांकि थाने में मामला सुलझा लिया गया। हादसा फ्रूट मार्केट के पास हुआ। जहां पहाड़ की सर्पीली सड़क पर दौड़ रही वेरना कार नीचे की सड़क पर चल रही ब्रेजा कार के ऊपर गिर गई। हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन दोनों कारों के परखच्चे उड़ गये। आगे पढ़िए

हादसे के वक्त वेरना कार ढलान में उतर रही थी, जिसमें चालक साकिर हुसैन पुत्र स्व. शहीद खान समेत जाकिर और सद्दाम खान सवार थे। ढलान पर उतरते वक्त चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार तेज रफ्तार से चलते हुए मोड़ से 20 फीट नीचे गिरकर मुख्य सड़क में रामगढ़ से भवाली की ओर जाती ब्रेजा कार के ऊपर जा गिरी। ब्रेजा कार में नैकाना, रामगढ़ निवासी रोहित नेगी व विपिन सिंह सवार थे। हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, सभी सवारों को हल्की चोट भी आई है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाद में दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस कोतवाली ले आई। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। सभी कार सवार सुरक्षित हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home