image: Dehradun minor student scooty bike 25 thousand challan

देहरादून में मा-पिता ने नाबालिग बच्चों को थमाई बाइक-स्कूटी, कटे 25-25 हजार के चालान

अगर आपने भी अपने नाबालिग बच्चों को स्कूटी-बाइक दिलाई हुई है तो संभल जाएं। देहरादून में सड़कों पर दोपहिया दौड़ाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
Dec 2 2022 7:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आपने भी अपने नाबालिग बच्चों को स्कूटी-बाइक थमाई हुई है, तो इस खबर को इग्नोर करने की गलती न करें। पिछले दिनों नैनीताल में नाबालिग बाइक सवार की गलती से हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया।

Dehradun scooty bike 25 thousand challan

अब देहरादून में भी ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन 10 छात्र-छात्राओं को स्कूटी-बाइक दौड़ाते हुए पकड़ा गया। इन सभी के वाहन सीज कर दिए गए, साथ ही 25-25 हजार रुपये का चालान काटा गया। चालान का निस्तारण कोर्ट के सामने होगा। ऐसे मामलों में छात्र के अभिभावक या गाड़ी मालिक को तीन साल की जेल का प्रावधान भी है। ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू की टीमों ने सेंट जोसेफ, सेंट थॉमस, ग्रेस अकेडमी और एशियन स्कूल के आसपास अभियान के तहत कार्रवाई की।

यहां जो भी नाबालिग छात्र वाहन चलाते दिखे, उन्हें रोक लिया गया। सभी के वाहन जब्त कर लिए गए, चालान भी किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाबालिग छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मचा है। बता दें कि एमवी एक्ट के तहत नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। तीन साल की सजा भी हो सकती है। सीज वाहन का पंजीकरण 12 महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा नाबालिग का लर्निगं लाइसेंस भी तब तक नहीं बन सकेगा, जब तक कि वह 25 साल की आयु पूरी नहीं कर लेता। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की शिकायत मिलने पर डीजीपी अशोक कुमार ने दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिग बच्चों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home