image: Cheating case filed against Lakshya Sen badminton player

उत्तराखंड के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य पर धोखाधड़ी का आरोप, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्यसेन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज जानिए पूरा मामला
Dec 6 2022 2:07PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन जो इस मौजूदा समय में दुनिया के छठे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2021 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्राउंज मैडल जीता था। वे ऐसा करने वाले वह भारत के मात्र दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

Cheating case filed against Lakshya Sen

हालांकि उनपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। एम गोविअप्पा नागराजा ने उनपर आरोप लगाया गया है कि 21 वर्षीय लक्ष्य सेन ने अपने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर 2010 से आयु वर्ग के टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी उम्र में हेराफेरी की थी।और यही कारण था लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एज ग्रुप में खेल पाए। दरअसल बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का आरोप है कि वह 1998 में पैदा हुए हैं। ऐसे में लक्ष्य सेन पर आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग), 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। लक्ष्य सेन व उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home