image: uttarakhand Haridwar bike accident father daughter death

उत्तराखंड में भीषण बाइक हादसा: पिता और 7 साल की बेटी की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसके एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्चा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए
Dec 8 2022 7:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दुखद खबर है। हरिद्वार के रूड़की में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति और उनके तीन बच्चों को टक्कर मार दी।

Haridwar bike accident father daughter death

इस भीषण हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा बेटा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को को गंभीर हालत में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की ओर से पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे एक बाइक पर आ रहे थे। इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी व्यक्ति और उनकी 7 साल की बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है, जहां से चिकित्सकों ने मां और बेटे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home