उत्तराखंड की महिला शिक्षिका की कनाडा में हत्या, पति ने चाकू से गोदकर मार डाला
गुरुवार की रात हरप्रीत को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। पता चला कि कनाडा में पति ने चाकू से वार कर हरप्रीत की जान ले ली। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
Dec 11 2022 1:51PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की रहने वाली महिला शिक्षिका की कनाडा में हत्या कर दी गई।
Uttarakhand teacher murder in canada
हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है। महिला का परिवार बाजपुर के गुमसानी में रहता है। हरप्रीत कौर एक यूनिवर्सिटी में शिक्षिका थीं। गुमसानी में रहने वाले जसवीर सिंह की बेटी हरप्रीत कौर गिल की शादी रुद्रपुर के नवइंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही यह लोग पहले आस्ट्रेलिया और बाद में कनाडा के शहर सरी में चले गए थे। शादी के बाद हरप्रीत कौर की दो बेटियां और एक बेटा हुआ। गुरुवार की रात हरप्रीत को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। पता चला कि कनाडा में पति ने चाकू से वार कर हरप्रीत की जान ले ली। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना पर कनाडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हरप्रीत कौर के भाई धनवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें अमेरिका में रह रहे एक सगे संबंधी से हत्या की जानकारी मिली थी, लेकिन वहां रात होने और यहां दिन के चलते शुक्रवार को बातचीत के बाद स्पष्ट हुआ कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। हरप्रीत कौर कुछ समय पहले ही दीपावली पर पति और बच्चों संग भारत आई थी। उस समय लगा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है। भारत से कनाडा लौटने के दो महीने के भीतर ही हरप्रीत की जान चली गई। धनवंत ने बताया कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए उनकी तरफ से कनाडा में अपने परिचितों के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। बहन का शव इंडिया मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे को बिलखता छोड़ गई है।