देहरादून के लोग सावधान रहें, यहां पागल कुत्ते ने 6 बच्चों को काट लिया, इलाके में दहशत
छावनी क्षेत्र और बाजार में आवारा कुत्ते ही नहीं, बल्कि बंदरों की बढ़ती तादाद भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
Dec 13 2022 12:09AM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते लोगों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं।
Dehradun Chakrata Mad Dog
इनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कुत्तों के काटने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। आवारा कुत्ते झुंड बनाकर घूमते हैं और लोगों पर अचानक से हमला कर देते हैं। ताजा मामला चकराता क्षेत्र का है। जहां रविवार को पागल कुत्ते ने छह बच्चों को काट लिया। जिससे लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को छावनी बाजार में एक पागल कुत्ता आ गया। कुत्ते ने एक के बाद एक छह बच्चों को काट लिया। इस घटना से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। उन्होंने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है। छावनी क्षेत्र और बाजार में आवारा कुत्ते ही नहीं, बल्कि बंदरों की बढ़ती तादाद भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आगे पढ़िए
इनके डर से अभिभावक बच्चों को अकेले स्कूल व ट्यूशन भेजने में भी घबरा रहे हैं। कई बार बंदर भी लोगों और बच्चों पर झपट्टा मारकर सामान छीन ले जाते हैं। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वह अपने बच्चों को खेलने के लिए भी नहीं भेज पा रहे। बच्चों ने ट्यूशन जाना भी बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद चकराता के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पागल कुत्ते से छावनी क्षेत्र को निजात दिलाई जाए। बता दें कि उत्तराखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी आवारा कुत्ते और मवेशी दहशत का सबब बने हुए हैं। बीते दिन ऋषिकेश में सांडों की लड़ाई के चलते हुए हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।