image: Uttarakhand GST Bill Lucky Draw Scheme

उत्तराखंड में 1500 लोगों की लगी लॉटरी: घर बैठे जीत लिए मोबाइल और स्मार्ट..जानिए कैसे

आप भी BLIP UK ऐप डाउनलोड करके लाखों के इनाम जीत सकते हैं। आगे जानिए पूरा प्रोसेस
Dec 13 2022 3:40PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्योहारी सीजन में जीएसटी बिलों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ, इनाम पाओ योजना पेश की थी।

Uttarakhand GST Bill Lucky Draw Scheme

योजना का मकसद जीएसटी कलेक्शन को बढ़ावा देना है। योजना को लेकर लोगों ने खूब उत्साह दिखाया और जमकर बिल अपलोड किए। ऐसे 1500 उपभोक्ताओं को लक्की ड्रॉ के तहत इनाम देने की घोषणा की गई है। मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के मासिक विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। लिस्ट में 1500 मासिक विजेताओं के नाम शामिल हैं। इसमें 500 लोगों को मोबाइल फोन, 500 को स्मार्ट वॉच और 500 को इयर बड इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। प्रथम लक्की ड्रॉ में ऐसे उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है, जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK APP पर अपलोड किया गया है। पहले लकी ड्रॉ के लिए 2535 लोगों द्वारा 6058 बिल को एप पर अपलोड किया गया। जिसमें से 1500 लोगों के नाम लक्की ड्रॉ से चयनित किए गए।

इस प्रकार हर खरीद पर बिल लेने की जागरूकता से राजकोष को सुरक्षित करने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योजना का मकसद राज्य सरकार द्वारा जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने में उपभोक्ताओं के योगदान को प्रोत्साहित करना है। पहले लक्की ड्रॉ में 1500 विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया है। अप्रैल के आखिर में मेगा लक्की ड्रॉ का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। आप भी BLIP UK ऐप डाउनलोड करके लाखों के इनाम जीत सकते हैं। ऐप के जरिए जीएसटी की वेबसाइट gst.uk.gov.in पर जाएं। यहां बिल लाओ, इनाम पाओ बॉक्स पर क्लिक कर के सारी डिटेल भर दें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपना जीएसटी बिल इस पर अपलोड कर दें। अगर उपभोक्ता की लॉटरी निकली तो नाम, पता, बिल वेरिफाई होने के बाद इनाम मिलेगा। किसी ने फर्जी बिल लगाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home