image: Tips to fight ransomware virus attack

90 देशों में हाहाकार...साइबर अटैक से हड़कंप ...इस तरह से आप खुद को बचाएं...

May 13 2017 2:48PM, Writer:मीत

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के 90 देशों में साइबर अटैक से हंगामा मचा हुआ है। इन 90 मुल्कों पर फिरौती से मकसद से साइबर हमला हुआ है। इन देशों के अस्पतालों और कंपनियों को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है। इस हमले को रैंसमवेयर कहा गया है। इसके दम पर दुनिया के 90 मुल्कों में तहलका मचा है। इसलिए हम आपके लिए कुछ फॉर्मूले लेकर आए हैं, जिनसे आप सावधानी बरत सकते हैं। अब कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन और एटीएम कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट तक साइबर हैकर्स की पहुंच में हैं। सबसे पहले बात करते हैं बैंक अकाउंट फ्रॉड की, ये एक ऐसा तरीका है, जो हैकर्स को काफी पसंद है। हैकिंग में बैंक अकाउंट फ्रॉड के केस सबसे ज्यादा हैं। हैकर्स आपके बैंक अकाउंट की डीटेल्स पाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। पहले आपको मेल पर फोन पर कोई लिंक भेजा जाता है। इस पर क्लिक करते ही आप फेक वेबसाइट पर पहुंचते हैं।

इसके साथ ही आपके सिस्टम में मैलवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है। ध्यान रखें कि किसी भी वेबसाइट, सर्वर, मोबाइल या डेस्कटॉप पर अपने अकाउंट की डिटेल्स सेव ना करें। इसके अलावा कंम्प्यूटर वाइरस भी आज के दौर में काफी खतरनाक हो गया है। ये आपके डिवाइस को डैमेज कर देते हैं। रैंसमवेयर भी कुछ इसी तरह से 90 मुल्कों को निशाना बना रहा है। इसके अलावा हैकिंग आज के दौर में काफी खतरनाक हो गया है। हैकर्स स्पैम मेल भेजते हैं और आपके इमेल एड्रेस को टारगेट करते हैं। इस लिस्ट में भारत सबसे आगे है। ध्यान रखें कि अपने अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड ही तैयार करें। इसके अलावा मेल पर आने वाले फ्रॉड लिंक से सावधान रहें। हैकिंग का एक और तरीका आजकल काफी चल रहा है। इसका नाम है अडवांस फ्री फ्रॉड। आपने देखा होगा कि कई बार आपको लुभावने मेल आते हैं।

इसमे कम पैसे खर्च करने पर ज्यादा कमाने का लालच दिया जाता है। ये आपकी डीटेल हैक कर आपको झांसा देने का एक जरिया है। इसके अलावा साइबर बुलिंग भी आजकल काफी ज्यादा चल रही है। सोशल मीडिया पर इसे ट्रॉलिंग कहते हैं। इसमें सोशल मीडिया पर दूसरों का मजाक बनाना, धमकाना, शर्मिंदा करने जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें लोगों की निजी तस्वीरों या फिर वीडियो को ऑनलाइन पब्लिश किया जाता है और उन्हें धमकी देकर मोटी रकम मांगी जाती है। कुल मिलाकर ऐसा अगर आपके साथ भी हो रहा है तो समझ जाइए कि ये साइबर अटैक है। हमेशा अपने स्मार्टफोन को सेफ रखिए, किसी भी हाल में किसी और से इसे शेयर ना करें। इसके साथ ही अपने पासवर्ड्स को किसी के साथ भी शेयर ना करेंष सावधान रहिए और दूसरों तक भी इस खबर को पहुंचाएं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home