उत्तराखंड से दुखद खबर: भीषण हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत
हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर हल्दूचौड़ के पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।
Dec 14 2022 1:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर हल्दूचौड़ के पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।
Haldwani Deputy Ranger Hemendra Mishra Death
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर डिप्टी रेंजर की बाइक को टक्कर मार दी। यह घटना लालकुआं थाना अंतर्गत हल्दूचौड़ की है। इस हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर हेमेन्द्र मिश्रा हल्द्वानी डिवीजन के छकाता रेंज में तैनात थे। वो हल्दूचौड़ स्थित अपने घर पर आए हुए थे। वो बाइक पर सवार होकर इंडियन ऑयल चौराहे पर लिंक रोड से नेशनल हाईवे की तरफ अपनी पहुंचे ही थे कि अचानक लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचाया गया हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।