उत्तराखंड: जंगल में एक साथ मिली महिला और पुरुष की लाश,10 मीटर दूर खड़ी मिली बाइक
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
Dec 14 2022 6:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
चंपावकत के टनकपुर में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर शारदा वन रेंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।
Tanakpur Sharda Forest Range Female Male Corpse
यहां एक महिला और एक पुरुष का शव एक साथ मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि नेपाल पुलिस का यह कहना है शव महेन्द्रनगर के रहने वालों के हैं। मिली गई जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को नेपाल के मटेना गांव के समीप नेपाल से सटे भारतीय वन क्षेत्र शारदा फॉरेस्ट रेंज के कंपार्ट संख्या-44 में वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त के दौरान दो शव पड़े दिखाई दिए। सूचना पर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह और मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आगे पढ़िए
नेपाल पुलिस और एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। नेपाल की पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक महिला और पुरुष नेपाल के महेंद्रनगर स्थित सुंदरपुर गांव के निवासी हैं।मगर भारतीय क्षेत्र होने के कारण टनकपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल टनकपुर की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल इन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि ये दोनों भारतीय वन क्षेत्र में पड़े मिले हैं। वहीं घटनास्थल से करीब 10 मीटर दूरी पर एक बाइक और मोबाइल भी पुलिस को मिला है। पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।