image: Two youths arrested for uploading video in Roorkee

उत्तराखंड में चाइल्ड पोर्नोग्राफी! पोर्न वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले दो गिरफ्तार

आरोपी युवकों पर बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने और अश्लील साइट देखने का आरोप लगा है।
Dec 15 2022 4:52PM, Writer:कोमल नेगी

सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न देखने, अपलोड करने और उन्हें फारवर्ड करने वाले सावधान रहें। ऐसा करना संगीन अपराध है। उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में रुड़की से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने और अश्लील साइट देखने का आरोप लगा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। मामले की जांच की जा रही है। चाइल्ड अश्लील साइट देखने व सर्च करने तथा बच्चों की अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने वालों पर एनसीसीआरबी पूरी नजर रखे हुए हैं। उत्तराखंड में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब कुछ लोग चाइल्ड पोर्न देखने और बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पकड़े गए।

इसी कड़ी में पुलिस को भंगेड़ी निवासी करण और मोहनपुरा निवासी अंशुल के बारे में शिकायत मिली थी। एनसीसीआरबी (नेशनल साइबर क्राइम रिकोर्ड ब्यूरो) ने दोनों को ट्रेस कर उनकी जानकारी एसटीएफ देहरादून को भेजी थी। जिसके बाद रुड़की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इसी साल कृष्ण कुमार निवासी खंजरपुर के खिलाफ भी ऐसे ही एम मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। क्षेत्र के रहने वाले दो अन्य युवक भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पकड़े गए हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान ये पकड़ में आए। इसके बाद मामला दर्ज कर इनको गिरफ्तार किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home