देहरादून: कमरे में मिली शादीशुदा प्रेमी और विधवा प्रेमिका की लाश, जहर की शीशी भी बरामद
मरने वाला शख्श शादीशुदा था, जबकि महिला विधवा थी। बीते दिन दोनों की लाश फार्म हाउस के कमरे से बरामद हुई।
Dec 20 2022 6:03PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में शादीशुदा शख्स और एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Dehradun married lover death news
मरने वाला शख्स देहरादून के एक फार्महाउस में केयरटेकर था, जबकि महिला उसकी रिश्तेदार थी। दोनों की लाश फार्महाउस के कमरे से मिली। पास में ही जहर की शीशी भी पड़ी थी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या से जुड़ा मान रही है। घटना प्रेमनगर इलाके की है। यहां वैशाखवाली लोअर कंडोली में नदीम निवासी कांवली का फार्महाउस है। जहां पर 51 साल का अतर सिंह केयरटेकर था। अतर सिंह का परिवार पहले फार्महाउस में ही रहता था। बाद में परिवार कहीं और शिफ्ट हो गया। रविवार की रात अतर सिंह ने अपने परिवार वालों से कहा कि मालिक फार्महाउस में रुकने आ रहे हैं। यह कहकर वह घर से चला गया। सोमवार सुबह अतर सिंह घर नहीं पहुंचा तो बेटा देखने आया। वहां उसे कमरे में अतर सिंह और एक महिला की लाश मिली।
महिला फर्श पर अचेत पड़ी थी, जबकि अतर सिंह की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। परिजनों ने बताया कि महिला उनकी रिश्तेदार है। मरने वाली महिला की शिनाख्त 50 साल की कौशल्या देवी पत्नी स्वर्गीय भूराराम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक महिला की दोनों बेटियों को सूचना देकर देहरादून बुलाया है। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कौशल्या देवी अतर सिंह को काफी पहले से जानती थी। वह पहले भी कंडोली आ चुकी थी। पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग में खुदकुशी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस को कमरे से बर्तनों में रखा खाना और नुआन की शीशी भी मिली। वहां से महिला का एक बैग भी मिला। जिसमें कई जोड़ी कपड़े और करीब साढ़े सात हजार रुपये रखे हुए थे। बहरहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की जांच जारी है।