image: Free books will be given to students up to 12th in Uttarakhand

उत्तराखंड में 12वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में मिलेंगी किताबें

ये लाभ कक्षा 9 से 12 तक के सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों को मिलेगा, शेष छात्रों को ये सुविधा पहले से मिल रही है।
Dec 22 2022 3:38PM, Writer:कोमल नेगी

बीते मंगलवार को आयोजित उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 12वीं तक के छात्रों को भी मुफ्त किताबें देने का निर्णय लिया गया है।

Free books to students up to 12th in Uttarakhand

यह लाभ कक्षा 9 से 12 तक के सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों को मिलेगा, शेष छात्रों को ये सुविधा पहले से मिल रही है। कैबिनेट बैठक के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक प्रदेश में सरकारी और अशासकीय स्कूलों में कक्षा आठ तक के सभी छात्रों को मिड-डे-मील, ड्रेस के साथ कोर्स की किताबें मुफ्त दी जाती है। कक्षा नौ से 12वीं तक सिर्फ एससी-एसटी के छात्रों को निशुल्क किताबें मिलती थीं। अब सरकार ने आगामी सत्र 2023- 24 से यह सुविधा कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों को देने का निर्णय लिया है।डॉ. धन सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इसका लाभ सरकारी और अशासकीय स्कूलों में पढ़ रहे 10 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home