image: Uttarakhand Delhi Noida Gurugram CNG Bus Service Route

खुशखबरी: उत्तराखंड से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के लिए चलेंगी 68 CNG बसें..पढ़िए पूरी डिटेल

उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से दिल्ली, नोएडा, हिसार, गुरुग्राम शहरों के लिए 68 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी।
Dec 23 2022 7:37PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से दिल्ली, नोएडा, हिसार, गुरुग्राम शहरों के लिए 68 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। जी हां परिवहन निगम से ये अच्छी खबर सामने आई है।

Uttarakhand Delhi Noida Gurugram CNG Bus Service

बताया जा रहा है कि इसके लिए शासन की तरफ से अनुमति मिल गई है। अनुमति मिलने के बाद निगम ने सीएनजी बसों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले परिवहन निगम ने 6 सीएनजी बसें देहरादून से दिल्ली के बीच लीज पर चलाई थीं। इसके कई फायदे देखने को मिले। डीजल के मुकाबले सीएनजी बसों से बचत ज्यादा है। इसके अलावा बीएस-6 मानकों की होने के चलते इनके संचालन में कोई अड़चन नहीं है। कुछ वक्त पहले मैदानी मार्गों पर 68 सीएनजी बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद शासन को भेजा गया था। अब शासन से अनुमति मिलने के बाद 12 रूटों पर 68 सीएनजी बसों के अनुबंध का टेंडर जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। अब आपको बताते हैं कि किस रूट पर कितनी सीएनजी बसें चलेंगी आगे पढ़िए

देहरादून-फरीदाबाद- रुट पर 1 बस चलेगी
रुड़की-दिल्ली- रुट पर 20 बस चलेगी
हरिद्वार-दिल्ली- रुट पर 3 बस चलेगी
हरिद्वार-दिल्ली-कुतुबगढ़- रुट पर 1 बस चलेगी
हरिद्वार-दिल्ली-गुड़गांव- रुट पर 2 बस चलेगी
हरिद्वार-दिल्ली-पलवल- रुट पर 1 बस चलेगी
रुद्रपुर-दिल्ली- रुट पर 9 बस चलेगी
टनकपुर-दिल्ली- रुट पर 12 बस चलेगी
टनकपुर-दिल्ली-हिसार- रुट पर 1 बस चलेगी
कोटद्वार-दिल्ली- रुट पर 8 बस चलेगी
काशीपुर-दिल्ली- रुट पर 9 बस चलेगी
देहरादून-नोएडा- रुट पर 1 बस चलेगी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home