गढ़वाल: डोबरा चांठी पुल से युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग, मचा हड़कंप
डोबरा चांठी पुल से एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी. युवक के झील में कूदने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
Dec 27 2022 11:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डोबरा चांठी पुल से एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी, युवक के झील में कूदने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
Youth jumped in Tehri lake from Dobra Chanthi
घटना की सूचना मिलते ही कोटी कॉलोनी से जल पुलिस बोट लेकर झील में पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर झील में पानी ज्यादा होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका। इसके अलावा अंधेरा भी ज्यादा था। इस वजह से भी तलाश करने में परेशानी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक डोबरा चांठी पुल के ऊपर शांति साइड की तरफ से किसी से मोबाइल पर भी बात करता नजर आ रहा है। युवक कुछ देर पुल के किनारे बैठता है, फिर अचानक झील में छलांग लगा देता है। अभी तक झील में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए सूचना जारी की है। कोई भी व्यक्ति अगर उक्त युवक को पहचानता हो तो वो इसकी जानकारी थाना चौकी इंचार्ज कोटी राजेंद्र सिंह रावत और लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत दे सकता है। जिससे युवक की शिनाख्त की जा सके और उसके परिजनों को सूचना दी जा सके।