image: Haridwar Prachi Wedding With Canada Doctor Charlie

उत्तराखंड की दुल्हन, कनाडा का दूल्हा..ऋषिकेश गंगा तट पर हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

कनाडा के रहने वाले एक डॉक्टर ने भारतीय युवती से हिंदू परंपराओं के साथ ऋषिकेश के गंगा तट पर अग्नि के सामने सात फेरे लेकर शादी रचाई।
Dec 27 2022 5:29PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यह खबर आपके भी चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ले आएगी और आपको भी यह यकीन दिला देगी कि प्यार कभी भी दूरियां नहीं देखता।

Prachi Wedding With Canada Doctor in rishikesh

यह खबर एक अनोखी शादी की है। जहां एक ओर भारतीय बाहर के देशों में जा जा कर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हमारी संस्कृति और रीति रिवाजों से प्रभावित होकर बाहर के लोग भारत आकर भारतीय परंपरा के साथ शादी कर रहे हैं। कनाडा का एक डॉक्टर अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए सात समंदर पार ऋषिकेश तक चला आया। उन्होंने यहां गंगा किनारे भारतीय रीति-रिवाजों के साथ अग्नि को साक्षी मानकर अपनी प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए। कनाडा के रहने वाले डॉक्टर ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव है। यही कारण है कि उन्होंने गंगा किनारे शादी करने का फैसला किया।

दरअसल हरिद्वार की प्राची कनाडा की एक कार्पोरेट कंपनी में काम करती हैं। हरिद्वार की रहने वाली प्राची की कनाडा के डॉक्टर चार्ली के साथ लम्बे समय से दोस्ती थी। उन दोनों दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। चार्ली को भारतीय परंपराओं से लगाव था, तो दोनों ने फैसला किया कि सात समंदर पार गंगा के तट पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद दोनों देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित तपोवन क्षेत्र में पारिवारिक सदस्यों के साथ नीमबीच गंगा तट पर पहुंचे। उन्होंने यहां भारतीय रीति से शादी की और गंगा तट पर भारतीय परिधानों को पहनकर अग्नि को साक्षी मानते हुए एक दूसरे के साथ सात जन्म के फेरे लिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home