उत्तराखंड से दुखद खबर: अंगीठी ताप रहे पति-पत्नी बेहोश, पेट में पल रहे शिशु की मौत
नैनीताल: अंगीठी से आग ताप रहे दंपति हुए बेहोश, गर्भवती महिला के पेट में पल रहे आठ माह के शिशु की हुई मौत
Dec 27 2022 9:39PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बुरी खबर सामने आ रही है। यहां ठंड से बचने के लिए आग तापना एक दंपति को भारी पड़ गया और एक झटके में ही जन्म लेने से पहले ही उनके शिशु ने मां के गर्भ में ही दम तोड़ दिया।
Unborn child dies in Nainital due to Angeethi
दरअसल नैनीताल जिले में तल्लीताल क्षेत्र में एक दंपति ठंड से बचने के लिए आग ताप रहा था। और अंगीठी से निकलने वाली गैस से दंपती बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत ही दोनों को तत्काल रुप से बीडी पांडे अस्पताल ले गए और उनको भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अंगीठी से आग निकलते समय गैस से मां बेहोश हो गई और उसके पेट में पल रहे शिशु पर असर हुआ और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं बेहोश मां का इलाज किया जा रहा है जबकि उसके पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं बीडी पांडे अस्पताल के सीएमओ डॉ रावत ने बताया कि अंगीठी से आग ताप के समय उस से निकली जाए उसे मां बेहोश हो गई है जिसका असर उसके पेट में पल रहे शिशु पर पड़ा और दम घुटने से शिशु की मौत हो गई।