image: Shikhar Dhawan advice to Rishabh Pant

उत्तराखंड: ऋषभ पंत को शिखर धवन ने पहले ही कह दिया था- ज्यादा तेज गाड़ी मत चलाया कर

तीन साल पहले सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने Rishabh Pant को आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी। दोनों की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
Dec 30 2022 8:37PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषभ पंत...भारतीय क्रिकेट टीम के वो खिलाड़ी, जिन्हें हमने मैदान पर चौके-छक्के लगाते देखा। उनके चुलबुले अंदाज पर फैंस अपना दिल हार जाते हैं

Shikhar Dhawan advise to Rishabh Pant

शुक्रवार को जब ऋषभ पंत की खून से लतपथ तस्वीरें सामने आईं तो हर किसी का दिल रो पड़ा। ऋषभ पंत की मर्सिडीज का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। तीन साल पहले सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने ऋषभ को आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी। ऋषभ ने उनकी बात मानी होती तो शायद आज वो अस्पताल में नहीं होते। हरिद्वार जिले में हुए भीषण हादसे में ऋषभ की जान बाल-बाल बची। अब सोशल मीडिया पर शिखर धवन और ऋषभ पंत का यह पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 11 सेकंड का ये वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है। आगे पढ़िए

वीडियो में पंत कैमरे के सामने शिखर धवन से कहते हैं, 'एक एडवाइस, जो आप मुझे देना चाहो।' धवन ने तपाक से जवाब दिया था, 'गाड़ी आराम से चलाया कर'... दोनों फिर ठहाका लगाकर हंसने लगे। ऋषभ पंत और शिखर धवन दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेलते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि बड़ों की सलाह हल्के में नहीं लेनी चाहिए। बता दें कि रुड़की में हुए कार हादसे में ऋषभ के माथे, बायीं आंख के ऊपर, घुटने में और पीठ में चोट लगी है। ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। देशभर में ऋषभ पंत Rishabh Pant के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home