देहरादून मैक्स में भर्ती हैं ऋषभ पंत, जानिए अब कैसी है तबीयत
पंत को एयरलिफ्ट नहीं किया जाएगा, गड्ढों से बचने के चक्कर में हुआ गंभीर हादसा..पढ़िए Rishabh Pant health update
Jan 2 2023 4:12PM, Writer:कोमल नेगी
ऋषभ पंत के साथ हुए दर्दनाक गाड़ी हादसे के बाद से ही पूरा भारत उनके लिए दुआ मांग रहा है।
Rishabh Pant health update
इस बीच एक पॉजिटिव खबर यह है कि कार हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत की तबीयत मे तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा शनिवार को ऋषभ पंत का हाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत की हेल्थ मे तेजी से सुधार हो रहा है। फिलहाल पंत को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है।बता दें कि आज सुबह से ही संभावना थी कि पंत को एयरलिफ्ट किया जा सकता है। डीडीसीए की टीम जब देहरादून के लिए रवाना हुई थी तो कहा गया था कि पंत को अच्छे उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन जब डीडीसीए की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची तो उन्होंने इलाज पर संतुष्टि जाहिर की। डीडीसीए की टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘ऋषभ की सेहत में सुधार है। हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं।
यहां से पंत को शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर्स भी लगातार उनसे संपर्क में हैं। उनका इलाज यहां पर भी काफी बेहतर चल रहा है। अभी उन्हें एयरलिफ्ट करने की जरूरत महसूस नही हो रही है, लेकिन आगे बेस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत हुई तो उन्हें शिफ्ट भी कर सकते हैं’। श्याम शर्मा ने कहा कि पंत गड्ढों से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हुए। शर्मा ने कहा कि अंधेरे के कारण एकदम से गड्ढे नहीं दिखे, वो कार को गड्ढों से बचाना चाहते थे, इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। उनकी पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं।डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ और दिमाग का MRI स्कैन कराया है। ये दोनों रिपोर्ट नॉर्मल है। उनके चेहरे पर भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की है।