image: uttarakhand rishabh pant accident road renovation work started

उत्तराखंड में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद टूटी NHAI की नींद, जानिए अब क्या हो रहा है

जिस जगह हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां पर हुई सड़क की मरम्मत, गड्ढे भरे..पढ़िए पूरी खबर
Jan 3 2023 5:18PM, Writer:कोमल नेगी

क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार शुक्रवार को रुड़की हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई।

Road Renovation Work After Rishabh Pant Accident

एक्सीडेंट के बाद तमाम तरह की बातें हुई, कहा गया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से एक्सीडेंट हुआ। ये भी कहा गया कि झपकी आने की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन एक्सीडेंट की असल वजह क्या थी, ये क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रविवार को हुई बातचीत के दौरान बताया। मुख्यमंत्री ऋषभ का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। तब ऋषभ ने बताया कि हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त एक गड्ढा सामने आ गया था, जिस वजह से कार हादसे का शिकार हो गई। उधर, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एनएचएआई को भी हाईवे के गड्ढे याद आ गए हैं। इन्हें भरने का काम शुरू कर दिया गया है। कई जगह तो रातों-रात सारे गड्ढे भर दिए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी हादसे का शिकार हुई, वहां पहले भी सैकड़ों बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने बदहाल रोड की सुध नहीं ली।

ऋषभ पंत क्योंकि बड़ी हस्ती हैं, इसलिए अब एनएचएआई तेजी दिखा रहा है। हाईवे के गड्ढों को भरने का काम जारी है। शनिवार रात को भी ऋषभ पंत के दुर्घटना वाले स्थान के आसपास के गड्ढे भरने का कार्य किया गया। टूटी रेलिंग की मरम्मत कराई गई। हाईवे के आस-पास के गड्ढे भी भरे जा रहे हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत की सेहत की बात करें तो उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। रविवार को पंत को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया। यहां पर उनके साथ उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी पंत हैं। करीबी रिश्तेदार भी उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शरीर के घाव को ठीक होने में 10 से 15 दिन लग सकते हैं। वहीं घुटने, एंकल लिगामेंट की चोट दो से 6 महीने में ठीक होगी। वो अब भी दर्द से जूझ रहे हैं, इसलिए एमआरआई नहीं हो सका। अस्पताल के डॉक्टर नियमित रूप से बीसीसीआई के डॉक्टरों एवं प्रबंधन से वार्ता कर रहे हैं और पंत की रिकवरी से संतुष्ट हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home