image: Doiwala Suraj Bhandari Bank PO Exam Topper

डोईवाला के सूरज भंडारी ने बैंक PO EXAM में किया उत्तराखंड टॉप..बधाई दें

उत्तराखंड के सूरज भंडारी ने बैंक पीओ के एग्जाम में किया टॉप, आप भी दें बधाई
Jan 3 2023 8:23PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हाल ही में बैंक पीओ के रिजल्ट घोषित हुए जिनमें उत्तराखंड के सूरज ने टॉप किया है।

Doiwala Suraj Bhandari Bank PO Exam Topper

सूरज भंडारी ने बैंक पीओ के एग्जाम में एक नहीं बल्कि दो-दो प्रतियोगी परीक्षा में उत्तराखंड टॉप किया। बीती 30 दिसंबर को नैनीताल बैंक की प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आया जिसमें सूरज भंडारी ने फर्स्ट रैंक प्राप्त की है। इसके बाद 1 जनवरी 2023 को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का प्रतियोगी परीक्षा परिणाम आया जिसमें भी सूरज भंडारी ने उत्तराखंड टॉप किया है। सूरज भंडारी की इन दोनों बैंक की अंतिम चयन सूची में फर्स्ट रैंक आई है। सूरज भंडारी डोईवाला के चांदमारी स्थित टीचर्स कॉलोनी का रहने वाले हैं और उनके पिता सेवानिवृत्त लेखपाल हैं। सूरज के रिजल्ट के बाद से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home