image: Army jawan jumps into river Ganges in Rishikesh Kaudiyala

ऋषिकेश से दुखद खबर, गंगा नदी में कूदा सेना का जवान

ऋषिकेश: कौडियाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूदा सेना का जवान..आप भी पढ़ लीजिए पूरी खबर
Jan 5 2023 11:40AM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश में कोडियाला से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।

Army jawan jumps into river Ganges in Rishikesh

कोडियाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान के गंगा में कूदने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जवान को उसके परिजन घर ले जा रहे थे। इसी बीच उसने मौका देख वह गंगा में कूद गया। हादसे की सूचना मिलने पर बयासी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मगर रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। आज एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर सेना के जवान की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

मिली गई जानकारी के मुताबिक जम्मू में तैनात गैरसैंण निवासी 24 वर्षीय सेना के जवान राहुल लखेड़ा की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। सेना के अधिकारियों ने राहुल लखेड़ा को उसके घर भेजने के लिए ऋषिकेश बीटीसी परिसर में ममेरे भाई राजेश गौड़ के सुपुर्द कर दिया। राजेश कार बुक करके राहुल को गैरसैंण ले जाने के लिए निकला। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट राहुल किसी बहाने से कार रुकवा कर नीचे उतर गया। जिसके बाद राहुल कार में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ। कुछ ही दूरी पर जाकर राहुल ने गंगा में छलांग लगा दी। राजेश गौड़ ने तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही व्यासी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home