देहरादून में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट, कमरे के अंदर दिखा शर्मनाक नजारा..11 लड़कियां गिरफ्तार
मौके पर 11 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर
Jan 5 2023 6:11PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून। यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह का सौदा हो रहा था।
Raid in Dehradun Spa center call girl arrested
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो भीतर का नजारा देख पुलिसकर्मियों की नजरें शर्म से झुक गईं। मौके पर 11 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजपुर रोड स्थित वर्ल्ड ट्रेंड टॉवर से जुड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी की यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी हो रही है। सूचना मिलते ही डालनवाला पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित संस्था और जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर स्पा में छापा मारा गया। वहां कई महिलाएं और पुलिस आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है।
पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर की संचालक स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा चला रही थी। पुलिस ने स्पा की 2 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरुष ग्राहकों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए लोगों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि इससे पहले ऊधमसिंहनगर, किच्छा, रुद्रपुर और नैनीताल में भी स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो चुका है।