image: Uttarakhand Pandavaas Kedarnath Song Extended Version

रुद्रप्रयाग के पांडवाज़ की केदारनाथ स्तुति, खूबसूरत शब्दों से पिरोया हुआ गीत..आप भी देखिए

केदारनाथ का टाइटल ट्रैक का गीत यूँ तो बहुत पहले ही रिलीज़ हो गया था मगर डीडी रमछोल में इस गीत का एक्सटेंडेड वर्जन आया है..आप भी देखिए
Jan 8 2023 3:59PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

केदारनाथ....यह शब्द हमारे हृदय की वह एक तार को छू लेता है जिसमें करुणा है, प्रेम है, शिव के लिए अपार भक्ति है।

Pandavaas Kedarnath Song Extended Version

केदारनाथ..विशाल हिमालय की गोद में सिमटा भोलेनाथ का निवास। यहां हर कोई जाना चाहता है,शिव को करीब से जानना चाहता है। शिव को हम एक शक्ति कह सकते हैं। इसी शक्ति को बखूबी शब्दों में पिरोया है और गीत में तब्दील किया है पांडवाज़ ने। उत्तराखंड के लोकगीतों को अनोखे अंदाज में पेशकर देशभर में पहचान देने वाले पांडवाज़ से हर कोई परिचित है। हाल ही में उत्तराखंड डीडी में आयोजित हुए रमछोल में पांडवाज़ ने कई लोकप्रिय गीत गाए जिनमें एक गीत " केदारनाथ " भी शामिल रहा। इस गीत की खूबसूरती को शब्दों में बयान करना जरा मुश्किल है। केदारनाथ का टाइटल ट्रैक का गीत यूँ तो बहुत पहले ही रिलीज़ हो गया था मगर डीडी रमछोल में इस गीत का एक्सटेंडेड वर्जन आया है जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आगे देखिए

इस गीत के बोल लवराज, सौदामिनी वेंकटेश, प्रेम मोहन डोभाल ने लिखे हैं। दीपक नैथानी, अंजली खरे, अनिरुद्ध चंदोला, शिवानी चन्द्र, राकेश रावत, गौरव राजपूत, श्रेष्ठ शाह, सुशांत भट्ट और ईशान डोभाल ने परफॉर्म किया है। गीत पांडवाज़के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। गीत के बोल मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं। जैसे कोई साक्षात बैठकर शिव को देख रहा हो और उसका वास्तविक चित्रण कर रहा हो। यह गीत ठीक उस घर की तरह है जहां बैठ कर सुस्ताया जा सकता है, घंटों सोया जा सकता है। फिलहाल आप सब भी इस गीत का आनंद लीजिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home