image: Astitva Dobhal won Gold Medal in National Ice Skating Championships

अस्तित्व डोभाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Astitva Dobhal अस्तित्व ने बीते दिनों गुरुग्राम में हुई राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इसमें गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे।
Jan 11 2023 6:07PM, Writer:कोमल नेगी

कहने को उत्तराखंड छोटा सा राज्य है, लेकिन देश को प्रतिभाशाली खिलाड़ी देने के मामले में इस राज्य का कोई मुकाबला नहीं।

Astitva Dobhal won Gold Medal in National Championships

अब उत्तरकाशी के रहने वाले अस्तित्व डोभाल को ही देख लें, जिन्होंने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है। उनकी शानदार जीत से जिले और राज्य में जश्न का माहौल है। प्रतिभाशाली अस्तित्व डोभाल ने उस खेल में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं। अस्तित्व का परिवार बड़कोट नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 में स्थित चक्र गांव में रहता है। वो यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई विनोद डोभाल के बेटे हैं। आगे पढ़िए

जहां आमतौर पर युवा क्रिकेट, हॉकी या टेनिस जैसे खेलों में करियर बनाने की सोचते हैं, वहीं अस्तित्व ने आइस स्केटिंग को करियर के रूप में अपनाया। बीते दिनों उन्होंने गुरुग्राम में हुई राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इसमें गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे। गोल्ड मेडल जीतने वाले अस्तित्व ने ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। अस्तित्व ने साबित कर दिया कि अगर ठान लिया जाए तो बड़ी से बड़ी चुनौती पर जीत हासिल कर सफलता का नया इतिहास रचा जा सकता है। वो पहले भी कई आइस स्केटिंग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। राज्य समीक्षा टीम की ओर से अस्तित्व को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं, Astitva Dobhal की सफलता दूसरे युवाओं को भी आगे बढ़ने का हौसला देगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home