image: Almora SSB jawan Pankaj Kumar missing

उत्तराखंड में SSB जवान लापता, कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर गया था..शुरू हुई तलाश

SSB jawan Pankaj Kumar missing राजकार्य के लिए अल्मोड़ा गया सशस्त्र सीमा बल का जवान पंकज कुमार लापता, मामला दर्ज
Jan 18 2023 1:44PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

सशस्त्र सीमा बल (SSB) पंचम वाहिनी में तैनात जवान पंकज कुमार अचानक ही अल्मोड़ा से गुमशुदा हो गए हैं।

Almora SSB jawan Pankaj Kumar missing

वह राजकार्य के लिए अल्मोड़ा गए थे जिसके बाद से ही जवान लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पंकज यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और इन दिनों नेपाल सीमा से लगे तामली में तैनात हैं। जवान पंकज कुमार की गुमशुदगी मामले में चंपावत जिले की तामली पुलिस ने बुधवार को सहायक सेनानायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वह 23 दिसंबर को एसएसबी कैंप से राज कार्य के लिए उप महानिरीक्षक कार्यालय अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए, लेकिन 27 दिसंबर को अल्मोड़ा से सूचना मिली कि जवान वहां पहुंचे ही नहीं।

इसके बाद एसएसबी ने पंकज से संपर्क करने का काफी प्रयास किया। लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। इसपर सहायक सेनानायक ने बुधवार को तामली थाने में तहरीर देकर जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि पंकज का नंबर बंद आ रहा है जिस वजह से उनकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है। वहीं पंकज के लापता होने से उनके परिजन भी बेहद चिंतित हैं। पंकज के भाई नीरज ने बताया कि पंकज अक्टूबर में छुट्टी पर आया था। छुट्टी पूरी होने के बाद वह वापस चला गया था। पंकज के पिता जय किशन पीएसी में थे और कुछ माह पूर्व उनका निधन हो गया था। वहीं पुलिस उनकी खोजबीन के प्रयास में जुट रखी है और उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home