Uttarakhand Weather: जोशीमठ समेत 2 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, प्रार्थनाओं का दौर शुरू..प्रशासन अलर्ट
अगले 4 दिन जोशीमठ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को सतर्क रहना होगा। पढ़िए Uttarakhand Joshimath weather report 18 January
Jan 18 2023 2:10PM, Writer:कोमल नेगी
कुदरत जोशीमठ वासियों की खूब परीक्षा ले रही है। भूधंसाव के चलते शहर अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है। सैकड़ों लोग कड़ाके की ठंड में पुनर्वास केंद्रों में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं।
Uttarakhand Joshimath weather report 18 January
वहीं अब खराब मौसम भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाने लगा है। पुनर्वास अभियान के दौरान खराब मौसम प्रशासन की टीमों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिन जोशीमठ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी और 20 जनवरी को यहां बारिश हो सकती है। जबकि 23 व 24 जनवरी को जोशीमठ में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है। आगे पढ़िए
Uttarakhand Joshimath Weather Update 18 January
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर मौसम में आए बदलाव के रूप में देखने को मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश का अनुमान जताया गया है। मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से मुश्किलें बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने जोशीमठ में 27 जनवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। इसको देखते हुए शासन-प्रशासन भी अपने तैयारियों में जुट गया है। 23 से 26 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में जोरदार बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जो बीस जनवरी तक जारी रहेगी।