उत्तराखंड में भूकंप, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Uttarakhand सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।
Jan 22 2023 10:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में भूकंप से एक बार फिर से धरती डोल उठी।
Earthquake in Uttarakhand Uttarkashi
रविवार सुबह उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी। सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट था। इसकी गहराई दस किमी थी। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन में आता है।