उत्तराखंड: घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची, कुत्ते ने बुरी तरह काटा..मौत से पसरा मातम
यूएसनगर: स्ट्रीट डॉग के हमले में बुरी तरह घायल हुई 5 वर्ष की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत.. पढ़िए पूरी खबर
Jan 22 2023 6:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में स्ट्रीट डॉग्स के हमले बहुत बढ़ गए हैं।
Girl dies due to dog bite in Haridwar
आए दिन स्ट्रीट डॉग्स लोगों पर और खासकर छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं और उनको या तो गंभीर रूप से घायल कर देते हैं या फिर उनको मौत के घाट उतार देते हैं। अब तक कई बच्चे खूंखार स्ट्रीट डॉग्स का शिकार हो चुके हैं। बावजूद उसके शासन-प्रशासन उसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है। ताजा मामला यूएसनगर से सामने आया है। हरिद्वार में स्ट्रीट डॉग के हमले में बुरी तरह से घायल हुए 5 वर्ष की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया है। मासूम की मौत के बाद ज्वालापुर निवासियों में आक्रोश साफ देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि कई बार उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स के हमले को लेकर शिकायत की थी मगर इसके बावजूद किसी ने भी कड़ी कार्यवाही नहीं की। लोग सोशल मीडिया पर नगर निगम की कार्यशैली को लेकर तमाम तरह की तंज कस रहे हैं और अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि बीती 25 दिसंबर को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 सोनिया बस्ती के घर के बाहर खेल रहे 5 वर्ष की मासूम बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने काट लिया था और तब से ही उसका इलाज चल रहा था। हमले में घायल मासूम के नाक में गहरा घाव हो गया था जिस वजह से उसे सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत आ रही थी। गुरुवार की रात को मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं लोग नगर निगम को ही मासूम की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम ने सख्त कार्यवाही की होती तो आज मासूम ज़िंदा होती।