image: Tree fell on food vlogger car in Nainital

उत्तराखंड: ब्‍लॉगर की चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, किस्मत से बची जान

घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से पेड़ हटवा कर जाम खुलवाया।
Feb 3 2023 1:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल के पास स्थित नैना गांव क्षेत्र में फूड व्लॉगर की चलती कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Tree fell on food vlogger car in Nainital

वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से पेड़ हटवा कर जाम खुलवाया। दरअसल घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से पेड़ हटवा कर जाम खुलवाया। मिली गई जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी आशीष चंद्रा बुधवार सुबह अपनी कार से नैनीताल की ओर आ रहे थे। वह नैना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि आशीष बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आई है। बता दें कि कार चालक आशीष फूड ब्‍लॉगर का हल्द्वानी स्ट्रीट फूड के नाम से चैनल है। हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ हटवा कर किसी तरह यातायात सुचारू करवाया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home