पिथौरागढ़: बुजुर्ग मां ने पेंशन के पैसे नहीं दिए, बेहरम बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
Son killed mother in kailali near pithoragarh कलयुगी बेटे ने वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर मां को कुल्हाड़ी से काट डाला
Feb 6 2023 3:40PM, Writer:कोमल नेगी
पिथौरागढ़ के झूलाघाट से सटे कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगरपालिका से सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Son killed mother in kailali near pithoragarh
यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। लम्कीचुहा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह निवासी राम थारु 40 वर्ष ने अपनी मां लगनी देवी 71 वर्ष को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन मांगी।लगनी देवी ने घर के खर्च के लिए रखे रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर गुस्साए राम थारू ने निकट में लकड़ी काटने के लिए रखी कुल्हाड़ी से सीधे अपनी वृद्धा माता पर प्रहार किए और जंगल की तरफ भाग गया। आगे पढ़िए
घटना के समय घर का अन्य कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। घटना का पता सबसे पहले पड़ोसियों को चला और उन्होंने आनन-फानन में वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी लहूलुहान वृद्धा लगनी देवी को लम्की अस्पताल ले गए और सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में भर्ती लगनी देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे धनगढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में जाकर हत्यारे पुत्र राम थारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है