image: sapna choudhary show in uttarakhand roorkee

उत्तराखंड में सपना चौधरी का डांस शो देखने उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की के बीच मचा हंगामा

sapna choudhary in uttarakhand रुड़की में सपना चौधरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े लोग, गेट पर हुई जमकर धक्का मुक्की
Feb 7 2023 1:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

तेरी आख्या का यो काजल पर डांस करके दुनिया भर में मशहूर होने वाली सपना चौधरी के देश के कोने कोने में सैकड़ों फैंस हैं।

Sapna choudhary show in Uttarakhand

यही वजह है कि उनके सभी कार्यक्रम लगभग हिट रहते हैं और हाउसफुल भी रहते हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने रुड़की में अपने कार्यक्रम किया और उस दौरान वहां पर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई। सालियर स्थित एक बेंक्वेट हाल में सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम को लेकर गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को कई बार भीड़ को दौड़ाना पड़ा। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में आयोजकों ने टिकट के दाम कुछ कम कर दिए। जिसके बाद गेट पर जमे लोग सस्ता टिकट खरीदकर अंदर दाखिल हुए। आगे पढ़िए

Roorkee Sapna Chowdhary Dance Show

दरअसल रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर में एक बेंक्वेट हाल में शनिवार की रात को हरियाण की कलाकार सपना चौधरी समेत कई कलाकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भारी भीड़ का अंदेशा देखते हुए सालियर पुलिस ने चेकपोस्ट के सामने हाईवे किनारे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस तैनात की थी। मगर रात करीब आठ बजते बजते बेंक्वेट हाल के बाहर भीड़ जमा हो गई। टिकट काफी मंहगा होने के चलते लोग गेट के बाहर ही खड़े होकर हंगामा मचाने लगे। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को हटाया मगर बार-बार भीड़ बढ़ने पर पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। सपना चौधरी को देखने के लिए लोग शोरगुल मचाने लगे जिसके बाद आयोजकों को टिकट थोड़ी सस्ती करनी पड़ी और तब जाकर लोगों ने अंदर एंट्री की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home