image: uttarakhand coronavirus latest update

उत्तराखंड में फिर से पैर पसार रहा कोरोना? देहरादून-अल्मोड़ा में 11 लोग मिले पॉजिटिव

uttarakhand coronavirus latest update मास्क घर के किसी कोने में पड़े हैं तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग गुजरे जमाने की बात लगती है, ये लापरवाही हमें बड़े खतरे की ओर ले जा रही है।
Feb 7 2023 6:19PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर हमारी चिंता और सावधानी जरूर खत्म हो गई है।

Uttarakhand coronavirus latest update

मास्क घर के किसी कोने में पड़े हैं तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग गुजरे जमाने की बात लगती है, ये लापरवाही हमें बड़े खतरे की ओर ले जा रही है। उत्तराखंड में सोमवार को अचानक कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है। पिछले काफी समय से प्रदेश में कोरोना के केस कम हो गए थे, लेकिन सोमवार को अल्मोड़ा और देहरादून से एक बार फिर डराने वाली खबर आई। बीते दिन अल्मोड़ा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए। इसी तरह देहरादून में भी 2 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 15 हो गए हैं। आगे पढ़िए

coronavirus latest update uttarakhand

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर 2.31 फीसदी रही, जो कि रविवार को शून्य थी। सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सतर्क है। सोमवार को 475 सैंपलों की जांच की गई। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण के 15 मरीज हैं, जबकि दो संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य कोविड कंट्रोल के प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए संक्रमित मरीजों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी संक्रमितों का इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home