उत्तराखंड: इतनी बेरहम कैसे हो सकती है पत्नी? प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मार डाला
Wife murdered husband in Ramnagar इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Feb 8 2023 12:21PM, Writer:कोमल नेगी
कोई पत्नी इतनी बेरहम कैसे हो सकती है? नैनीताल में हुई एक घटना के बाद हर किसी की जुबान पर यही सवाल है।
Wife murdered husband in Ramnagar
यहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना रामनगर की है। यहां शनिवार की सुबह सांवल्दे नदी के किनारे 50 साल के रमेश चंद्र आर्य पुत्र बिशन राम निवासी सांवल्दे पूर्व नई बस्ती की लाश मिली थी। रमेश के परिजनों से पूछताछ हुई तो मृतक की मां मानुली देवी ने बहू हेमा देवी और उसके प्रेमी दीपक उर्फ दीपू निवासी सांवल्दे पर शक जताया। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और हत्या का राज पुलिस के सामने उगल दिया। आरोपी दीपक ने बताया कि रमेश की पत्नी हेमा देवी संग उसके 4 साल से अवैध संबंध थे।
ये बात रमेश को पता थी और वो हेमा और दीपक से गालीगलौज करता था। हेमा संग मारपीट भी करता था। तंग आकर 15 दिन पहले हेमा ने पति रमेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। दीपक ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने वह गूलरघट्टी आया था। वहां रमेश ने उसे श्मशान घाट में ही गालियां देकर बेइज्जत किया। गांव वालों ने किसी तरह दोनों का झगड़ा शांत कराया। उसी दिन दीपक ने रमेश की हत्या की योजना बना ली थी। घटना वाले दिन वो अपने साथ काम करने वाले मजदूर दिगंबर उर्फ डिगुवा निवासी लछमपुर ठेरी को साथ लाया और रमेश की रैकी करने लगा। जैसे ही रमेश शराब पीने के बाद रोखड़ में पहुंचा तो दीपक और दिगंबर ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। बाद में दोनों ने पत्थरों से मार-मारकर मृतक का मुंह कुचल दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दीपक ने पूरी बात हेमा देवी को बताई। बहरहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।