image: circle rate increase of land in dehradun all details

देहरादून में बढ़ गए प्रॉपर्टी रेट, राजपुर रोड पर सबसे महंगी हुई जमीन..जानिए कहां कितने दाम बढ़े

Dehradun land circle rate increase देहरादून में आज से जमीन के रेट बढ़ गए हैं। दरअसल उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं।
Feb 16 2023 12:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हाल ही में उत्तराखंड राज्य कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए और सबसे बड़ा फैसला है सर्किल रेट बढ़ाने का।

Dehradun land circle rate increase

उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। करीब 33 साल बाद पूरे उत्तराखंड में जमीन के रेट बढ़ाए गए। सबसे महंगी जमीन नैनीताल मॉल रोड है। इसके बाद देहरादून की बात करें तो यहां भी जमीन के रेट में उछाल आया है। देहरादून में कहां कितना सर्किल रेट बढ़ाया गया है, जरा जान लीजिए। देहरादून में घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक सबसे महंगी जमीन है। यहां का सर्किल रेट 50 हजार से बढ़कर 62 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके बाद आरटीओ से लेकर मसूरी बाईपास तक जमीन महंगी हुई है।आगे पढ़िए

Dehradun latest circle rate

आरटीओ से मसूरी बाइपास तक जमीन का सर्किल रेट 40 हजार से बढ़कर 55 हजार किया गया है। इसके अलावा मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक जमीन का सर्किल रेट 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। इसके अलावा देहरादून के डोईवाला में जमीन का सर्किल रेट पांच हजार से आठ हजार किया गया है। आईटी पार्क क्षेत्र में जमीन का सर्किल रेट 14 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा गुनियाल गांव में जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। उधर दून दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये किया गया है। केशववाला ईस्ट होपटाउन में जमीन का सर्किल रेट 7800 रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home