image: Government will provide jobs in abroad for youth of Uttarakhand

उत्तराखंड में युवाओं के लिए गुड न्यूज, विदेशों में नौकरियां दिलाएगी सरकार..जानिए पूरा प्लान

Uttarakhand youth foreign job plan प्रदेश सरकार जापान, जर्मनी और इजरायल समेत अन्य देशों में नौकरी दिलाकर उनका सपना पूरा करने में सहयोग करेगी।
Feb 17 2023 6:33PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आप भी स्नातक पास हैं और विदेश में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सरकार सुनहरा अवसर लाई है।

Uttarakhand youth foreign job plan

विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जापान, जर्मनी और इजरायल समेत अन्य देशों में नौकरी दिलाकर उनका सपना पूरा करने में सहयोग करेगी। इसमें मैकेंजी ग्लोबल की भी मदद ली जा रही है। मैकेंज़ी एजेंसी ने सरकार को उन देशों में हजारों नौकरियां सुझाई हैं, जहां स्नातक पास बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलवाई जा सकती है। आगे पढ़िए

Government will provide jobs in abroad

इन देशों में मेडिकल, होटल, योगा, आतिथ्य, केयर टेकर, तकनीशियन, इंजीनियर, आईटी पेशेवरों की जबर्दस्त मांग है। इस मांग के मुताबिक राज्य सरकार राज्य के युवाओं को तैयार करेगी। और आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट एजेंसी की मदद से सरकार उस ट्रेड के बेरोजगार को उस देश की भाषा सिखाएगी। उम्मीदवार को पासपोर्ट, वीजा, दूतावास, प्रमाणपत्र व अन्य औपचारिकताओं के लिए धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे। विभाग के तहत ही स्नातक युवाओं को ट्रेनिंग और छह माह का विदेशी भाषा का कोर्स कराया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home