image: Vikram may be banned in Dehradun from March 31

देहरादून में अगले महीने से गायब हो जाएंगे विक्रम? CNG किट लगाने का बन रहा है प्लान

Vikram may banned in Dehradun देहरादून में डीजल वाले विक्रम का संचालन जल्द ही बंद होने वाला है, लिहाजा विक्रम संचालक डीजल से चलने वाले विक्रम को सीएनजी में बदलने का रास्ता तलाश रहे हैं।
Feb 19 2023 2:54PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून के विक्रम चालकों की एक बड़ी समस्या का जल्द समाधान हो सकता है। एक कंपनी ने परिवहन विभाग से डीजल से चलने वाले थ्री व्हीलर को सीएनजी में परिवर्तित करने का काम शुरू करने की अनुमति मांगी है।

Vikram may banned in Dehradun

परिवहन विभाग ने मंजूरी दी तो दून के विक्रम चालकों की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। वो इसलिए क्योंकि दून में 10 साल या इससे अधिक पुराने विक्रम को इसी साल 31 मार्च और बाकी बचे विक्रम को दिसंबर 2023 तक सड़क से हटाया जाना है। डीजल वाले विक्रम सड़क से हटा दिए जाएंगे। विक्रम वाहनों के परमिट संचालक इन्हें बीएस-6 वाहन, इलेक्ट्रिक या फिर सीएनजी में परिवर्तित कर सकते हैं। नया वाहन खरीदना काफी महंगा पड़ेगा, ऐसे में अगर विक्रम वाहनों पर सीएनजी किट लग जाए तो विक्रम संचालकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए एक कंपनी ने परिवहन विभाग में आवेदन किया है। फिलहाल परिवहन विभाग परीक्षण कर रहा है।

Dehradun vikram cng kit plan

आवेदन करने वाली कंपनी बिहार समेत कई राज्यों में पहले से ही थ्री व्हीलर पर सीएनजी किट लगाने का काम कर रही है। इस कंपनी के राजीव पंवार बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में वर्कशॉप बनाने का काम शुरू हो गया है। डीजल वाले विक्रम पर सीएनजी किट लगाने के लिए इंजन भी बदलना पड़ता है। इस पर 75 हजार से 90 हजार तक का खर्च आता है। हमने विभाग से काम शुरू करने की अनुमति मांगी है। विभाग ने परीक्षण के बाद अनुमति देने की बात कही है। अगर अनुमति मिलती है तो मार्च के अंत तक काम शुरू कर देंगे। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि कंपनी ने डीजल वाले विक्रम पर सीएनजी किट लगाने का आवेदन किया है। इसका परीक्षण करवाया जा रहा है कि कंपनी आखिर किस तरह से किट लगा रही है। अगर किट मानकों पर खरी उतरती है, तो अनुमति जरूर दी जाएगी। बता दें कि देहरादून में डीजल वाले विक्रम का संचालन जल्द ही बंद होने वाला है, लिहाजा विक्रम संचालक कम खर्च में डीजल से चलने वाले विक्रम को सीएनजी में बदलने का रास्ता तलाश रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home