उत्तराखंड: बेटी के हाथ में आई खरोंच, पिता ने एक पालतू कुत्ते को मारी गोली, दूसरे पर गाड़ी चढ़ा दी
man killed pet dog in kashipur: कुत्ते के डर से ज़मीन पर गिरी बेटी के हाथ में आई खरोंच,पिता ने पड़ोसी के एक पालतू डॉगी पर चला दी गाड़ी, दूसरे कुत्ते को मारी गोली
Feb 23 2023 3:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
यूएसनगर के काशीपुर में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते। एक ओर हम मनुष्य जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हैं वहीं दूसरी ओर जानवरों के साथ में हम नर्क से भी ज्यादा बुरा व्यवहार करते हैं।
Man killed pet dog in kashipur
वाकई मनुष्यता इंसानों के अंदर खत्म हो गई है। तभी तो कुंडा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे इंसान का दिमाग इस कदर खराब हुआ कि उसने अपने पड़ोसी के दोनों कुत्तों को जान से बेरहमी से मार डाला। एक कुत्ते को उसने गाड़ी से कुचल कर मार डाला तो दूसरे कुत्ते को उसने गोली मारकर उसकी निर्मम तरह से हत्या कर दी। दोनों कुत्तों के मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। पिस्तोरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर सौंपी है। आगे पढ़िए
उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपी जितेंद्र की बेटी एक बार उनके घर के सामने से गुजर रही थी और उसको देखकर घर के अंदर से एक कुत्ता भौंक पड़ा जिससे वह सड़क पर गिर गई और उसके हाथ में खरोंच लग गई। उसका बदला लेने के लिए जितेंद्र बीते सोमवार सुबह उनके घर के बाहर पहुंचा। उनके दोनों पालतू डॉग नर एवं मादा घर के बाहर गेट पर टहल रहे थे। जितेंद्र अपनी कार से आया और एक डॉग को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद फीमेल डॉग पर उसने अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पीड़ित ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा घर से बाहर आया तो जितेन्द्र अपनी गाड़ी से भाग गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर धारा 428, 506 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक डॉग का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।