image: Uttarakhand Health Authority Recruitment 2023 All Details

उत्तराखंड हेल्थ अथॉरिटी में निकली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन..पढ़िए पूरी डिटेल

Uttarakhand Health Authority Recruitment 2023 राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से निकली भर्ती के लिए सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक और कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
Feb 24 2023 3:09PM, Writer:कोमल नेगी

जॉब की तलाश कर रहे लोग ध्यान दें। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की ओर से रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल कितने पदों के लिए भर्ती निकली है, और योग्यता क्या मांगी गई है, ये जानने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।

Uttarakhand Health Authority Recruitment 2023

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निदेशक हॉस्पिटल मैनेजमेंट के पद के लिए एक नियुक्ति निकली है। इसके लिए राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर-12 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक और कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। निदेशक मेडिकल एवं क्वॉलिटी के 1 पद के लिए राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर-12 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी व कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़िए

Uttarakhand Health Authority Recruitment 2023 All Details

प्रबंधक शिकायत निवारण के 2 पद खाली हैं। इसके लिए वेतन स्तर-11 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक व कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। प्रबंधक क्लेम वेरिफिकेशन के 4 पद खाली हैं। इसके लिए भी राज्य सरकार व केंद्र सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर-11 या उसे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक व कार्यरत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों पर मेडिकल क्लेम अप्रूवल, मेडिकल क्लेम रिव्यू एवं मेडिकल क्लेम प्रोसेसिंग में अनुभव रखने वाले आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। उपरोक्त पदों के लिए शासन द्वारा पुनः नियुक्ति हेतु प्रचलित नियमों के अनुसार सेवा शर्तें एवं पारिश्रमिक निर्धारित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च तक dirit-shauk@uk.gov.in, itaauy@gmail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home