मुंबई में होने जा रहा है उत्तराखंड का कौथिग, जुबिन-पवनदीप-उर्वशी समेत कई सितारे आएंगे
Uttarakhand Kauthig Mumbai 2023 इस बार ये मौका इसलिए भी खास होगा क्योंकि कौथिग में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन जैसे कई सितारे हिस्सा लेने जा रहे हैं।
Feb 27 2023 1:51PM, Writer:कोमल नेगी
मुंबई में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ने और लोककला के रंगों में सराबोर होने का अवसर आ गया है।
Uttarakhand Kauthig Mumbai 2023
22 मार्च से कौथिग-मुंबई का आयोजन होने जा रहा है। मुंबई में होने वाला कौथिग देवभूमि उत्तराखंड के सम्मान और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इस बार ये मौका इसलिए भी खास होगा क्योंकि कौथिग में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन जैसे कई सितारे हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनकी उपस्थिति और शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी। उत्सव में उत्तराखंड के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे। सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई 12 दिन तक आयोजित होगा। 22 मार्च गुड़ी पाड़वा के दिन से कौथिग की शुरुआत हो जाएगी। आगे पढ़िए
कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा। उत्तराखंड का यह उत्सव 2 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र से जुबिन नौटियाल, पवनदीप, प्रसून जोशी और कलाकार सुधीर पांडेय, उर्वशी रौतेला, हिमानी शिवपुरी अपनी प्रस्तुति देंगे। मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी कौथिक का इंतजार पूरे साल भर करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति और अपने करीबियों से मिलने का अवसर मिलता है। उत्तराखंड के कलाकार भी इस बेला को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अगर आप भी मुंबई में रहते हैं तो उत्तराखंड की लोक संस्कृति में सराबोर होने के इस मौके को हाथ से जाने न दें। कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बोली, समाज और संस्कृति से जुड़ें।