उत्तराखंड से दुखद खबर: करंट लगने से 9 माह की गर्भवती महिला और 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत
Udham Singh Nagar pregnant woman and girl died: करंट लगने से 9 माह की गर्भवती महिला और सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत, दोनों घरों में मचा कोहराम
Feb 27 2023 4:07PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उधमसिंह नगर जिले में एक ही दिन करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाओं ने दो परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है।
Udham Singh Nagar pregnant woman and girl died
करंट लगने से गर्भवती महिला व सातवीं की छात्रा की मौत हो गई। महिला नौ माह के गर्भ से थी। उनकी मौत से दोनों घरों में कोहराम मचा है। बता दें कि गर्भवती महिला को जब करंट लगा उस दौरान वह खेत में थी तो वहीं सातवीं कक्षा की छात्रा घर में बिजली मोटर के तार की चपेट में आई। दरअसल जादोपुर मोहनपुर गांव निवासी रामजीत राणा रविवार को घर को पास गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उसकी 28 वर्षीय पत्नी रिंकी खेत की ओर आई। खेत के किनारे पानी की मोटर के लिए लगे बिजली के तारों की चपेट में आकर रिंकी बुरी तरह झुलसकर गई। आगे पढ़िए
चीख-पुकार सुन रामजीत समेत स्वजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आननफानन में उसे उप जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रिंकी नौ माह की गर्भवती थी। वहीं दूसरी घटना चारुबेटा गांव में घटित हुई, जहां मोहित की 14 वर्षीय पुत्री आरती रविवार को घर में काम कर रही थी। इसी बीच बिजली की मोटर में अचानक करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर आरती अचेत होकर मौके पर गिर गई। स्वजन उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने जांच के बाद छात्रा मृत घोषित कर दिया। मृतक स्कूल में सातवीं की छात्रा थी। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के बीच में कोहराम मच गया है।