उत्तराखंड: लुटेरों ने चलती बाइक में युवक को लगाया नशे का इंजेक्शन, मोबाइल लूटकर भागे
Haridwar bike mobile theft मोबाईल स्नैचर्स के हौसले बुलंद, बेहोशी का इंजेक्शन लगा के चुरा लिया मोबाइल
Mar 1 2023 2:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के हरिद्वार में आए दिन मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस इसको रोकने के लिए कोई भी कड़े कदम नहीं उठा रही है
Mobile stolen from moving bike in haridwar
यही वजह है कि हरिद्वार में अपराधियों के हौसले और अधिक बुलंद हो रहे हैं और वह अपराधिक लूट को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे भी अपना रहे हैं। हाल ही में लुटेरों ने मोबाइल के लिए चलती बाइक पर सवार एक व्यक्ति को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। जब व्यक्ति होश में आया तो उसने पार्किंग कर्मी के साथ अपने साथ हुई लूट की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने चोरी की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हरिद्वार पुलिस को यह शिकायत मिली कि दीनदयाल पार्किंग में काम करने वाला नीरज मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हो गया है। आगे पढ़िए
नीरज रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म कर रात में सोने के लिए बाइक पर दीनदयाल पार्क में जा रहा था और दीनदयाल पार्किंग के बीच रास्ते पर पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसे रोका। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने पीछे से उसकी गर्दन में कुछ नुकीली चीज घुसा दी और नीरज की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। नीरज मौके पर बेहोश होगा जब उसे सवा घंटे के बाद होश आया तो उसकी जेब से मोबाइल गायब था। वह किसी तरह दीनदयाल पार्क में पहुंचे और अपने साथियों को आपबीती बताई। इस दौरान गश्त पर निकले कोतवाली हरिद्वार पुलिस के सिपाही भी पार्किंग पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह इंजेक्शन से बेहोश कर लूटने की वारदात को अंजाम देने वाला हरिद्वार में यह पहला मामला है और पुलिस ऐसे खतरनाक अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रही है।