CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, समूह ग की भर्तियों में अब नहीं होंगे इंटरव्यू
no interview in uttarakhand group c exams सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाए
Mar 1 2023 6:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी में नकल विरोधी कानून लागू और पारित करने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित किया।
no interview in uttarakhand group c exams
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व है कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित, संरक्षित एवं परीक्षा में पारदर्शिता लायी जाए। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि समूह 'ग' की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग की परिधि के भीतर द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाए। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी।
उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत *कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय।
साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।