देहरादून एयरपोर्ट में तैनात टिहरी के अनिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, झाड़ियों में मिली लाश
देहरादून: एयरपोर्ट में तैनात कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में मिला शव
Mar 1 2023 7:44PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून से एक बड़ी खबर है।
Tehri garhwal anil death in dehradun
देहरादून के डोईवाला में स्थित तेलीवाला रेलवे फाटक के समीप अनिल नामक एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। बता दें कि युवक एयरपोर्ट में नौकरी करता था। मृतक युवक का पीछे से सिर फटा हुआ है और कमर में भी घाव हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतक देहरादून एयरपोर्ट पर स्थित एटीएस टावर में कार्यरत था। युवक का शव तेलीवाला रेलवे फाटक के समीप स्थानीय बच्चों को खेलते समय रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में नजर आया। आगे पढ़िए
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान 29 वर्षीय अनिल निवासी प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी अठुरवाला डोईवाला के रूप में हुई है। मृतक एयरपोर्ट पर स्थित एटीएस टावर में काम करता था। युवक का सिर पीछे से सिर फटा हुआ है। साथ ही उसकी पसलियां टूटी हैं और उसकी कमर के पास एक बड़ा सा घाव है। मृतक अनिल की बहन और जीजा भी अठुरवाला में किराये के मकान में रहते हैं। अनिल पिछले एक माह से उनसे अलग अठुरवाला में ही किराये के मकान में रह रहा था। एक दिन पूर्व अनिल को भानियावाला स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर देखा गया था। जल्द ही मृतक की मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।