उत्तराखंड में चोरों ने पार्षद की जीप चुरा ली, टायर निकालकर जंगल में छोड़ दिया
चोरों ने ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह की जीप के टायर चुरा कर जीप को जंगल के बीच छोड़ कर फरार हो गए।
Mar 3 2023 3:26PM, Writer:कोमल नेगी
ऋषिकेश के अपर गंगा नगर क्षेत्र से बुधवार की सुबह गजब हो गया। यहां एक मैक्स जीप चोरी हो गई। नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह की जीप के ड्राइवर ने अपने घर के पास जीप खड़ी कर रखी थी।
Rishikesh Councilor Jeep stolen
सुबह जैसे ही वह उठे तो मौके पर जीप नहीं थी। बाद में यह वाहन एआरटीओ कार्यालय के समीप बरामद किया गया, जिस के सभी टायर चोर ले गए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री का मैक्स वाहन ड्यूटी के लिए लगा था। चालक ने वाहन को अपर गंगा नगर स्थित अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जैसे ही अखबार ड्यूटी के लिए वह वाहन के पास पहुंचा तो वाहन मौके पर नहीं था। उन्होंने तुरंत ड्राइवर ने अपने मालिक पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री को इसकी सूचना दी। गुरविंदर सिंह पुलिस ड्राइवर के साथ कोतवाली पहुंचे। इस बीच सूचना मिली की कि एक गाड़ी एआरटीओ ऑफिस के सामने जंगल में खड़ी है लेकिन जीप में नए टायर गायब हैं । उसके अलावा टूलबॉक्स भी गायब था। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।