image: Haldwani businessman killed his wife

उत्तराखंड: पहले पति को छोड़ा, दूसरे से की शादी…दूसरे ने चाकू से गला काट कर मार डाला

पहले पति को तलाक देकर की थी दूसरी शादी, दूसरे पति ने चक्कू से गला काट कर की हत्या, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
Mar 7 2023 11:57AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित बनभूलपुरा में चावल के व्यापारी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

Haldwani businessman killed his wife

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम को व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की। अगर हत्या के पीछे का कारण जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल वह व्यक्ति जिसने अपनी पत्नी की हत्या की वह उसकी दूसरी पत्नी थी और वह अपने पहले पति को छोड़कर व्यापारी के पास अपने 4 बच्चों को लेकर आई थी। वह उसके साथ में ही ढाई सालों से रह रही थी। मगर इन ढाई सालों में आरोपी की दूसरी पत्नी की नजदीकी अपने पहले पति से दोबारा बढ़ने लगी और जिस व्यक्ति की वजह से वह अपने दूसरे पति के पास आई, उसी से दोबारा नजदीकी बढ़ने की भनक आरोपी को लग गई और उसने बेरहमी से उसकी हत्या करदी। आगे पढ़िए

दरअसल गोपाल मंदिर वनभूलपुरा के पास रहने वाला यूनुस पुत्र बेरा मलिक चावल का थोक व्यापारी है। जानकारी के मुताबिक, यूनुस पहले से शादीशुदा था। ढाई पहले उसने बिहार के बेतिया की रहने वाली 40 साल की सीमा शादी कर ली थी। सीमा ने पहले पति शाहदब को तलाक देकर यूनुस के साथ शादी की थी। सीमा के चार बच्चे थे, जो ज्यादातर अपने दादा-दादी के साथ रहते थे। बीते छह माह से यूनुस और सीमा चैनल गेट इंद्रानगर, छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहते थे। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। सीमा का अपने पहले पति से संबंध सुधरने लगा और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, और यह बात उसके दूसरे पति को खूब खटकने लगी। शनिवार को जब सीमा घर में अकेली थी तो इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि यूनुस ने सब्जी काटने वाले चाकू से सीमा का गला रेत दिया। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home